second terminal examination 2023 class 10th science

second terminal examination 2023 class 10 science, 2nd terminal exam 10th science question paper/Bihar board class 10th science second terminal examination Question paper 2023 PDF



Bihar board 10th science second terminal question paper -hellow friends welcome to all of you are welcome in our website and in today's post I will tell you about solution pdf download. Everyone's question paper and theirs Solution will be found.



How to download second terminal examination 2023 science 10th question paper



Dwitiya sarvdik pariksha 2023 You can download all through the official website or you can also download through our website through the link given below



10th science second terminal examination Question paper 2023 PDF
10th science second terminal examination Question paper 2023





How to download second terminal examination 2023 10th science solution pdf





All of you can download the second terminal examination 2023 Paper solution through the official website or you can also download through our website through the link given below


second terminal examination 2023 10th science question paper 

Second Terminal Examination 2023
Class - X
Set - A
 Science)
F.M. - 80
Time - 2 Hours 45 Min.

परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में उत्तर दें।.
(खण्ड ) - Iवस्तुनिष्ठ प्रश्न
प्रश्न संख्या 1
से 50 तक में दिए गए चार विकल्पों में से एक ही
उत्तर सही
है। किन्हीं 40 प्रश्नों के सही उत्तर को उत्तर तालिका (OMR Sheet) में
चिन्हित करें।

ओम के नियम में अचर राशि क्या है ?
(D) इनमें कोई नहीं
(D) वॉट
(A) प्रतिरोध
(B) ताप
आवेश का मात्रक है :-
(A) कूलॉम
(B) वोल्ट
(C) एम्पि
विधुतधारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं :-
(A) मीटर
(B) ऐमीटर
(C) जनित्र
(D) गैल्वेनोमीटर
100 w का विधुत बल्ब 250 v के विधुत मेन से जोड़ा जाता है। बल्ब से
प्रवाहित धारा का मान होगा :-
(A) 0.1 एम्पियर (B) 0.4 एम्पियर (C) 2.5 एम्पियर (D) 10 एम्पियर
नेत्र गोलक का व्यास लगभग है :-
(A) 4 cm
(B) 2.3 cm
(C) 3.2 cm
(D) 3.8 cm
एक स्वस्थ आँख के लिए स्पष्ट दृष्टि की अधिकतम दूरी है :-
(D) अनन्त
(B) 5
(C) 4

(D) 3
(A) 6
किसका उपयोग लेंस बनाने के लिए नहीं किया जा सकता है ?
(A) प्लैस्टिक
(B) लकड़ी
(C) मिट्टी
(D) काँच
माध्यम बदलने से प्रकाश का वेग बदलना कहलाता है :-
(A) आवर्तन
उत्तल लेंस की
(C) परावर्तन
(D) आवर्धन
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक (C) शून्य
12. किसी समतल दर्पण द्वारा आवर्धन होता है :-
(D) इनमें कोई नहीं
(D) इनमें कोई नहीं
(A) 25cm
(B) 100cm
(C) 250cm
स्पेक्ट्रम में किस वर्ण का झुकाव न्यूनतम है ?
(A) नीला
(B) आसमानी
(C) पीला
एक प्रिज्म कितने सतहों से घिरा रहता है ?
(C) धारा

(A) – 1
(B) +1
(C) 0
एक उत्तल गोलीय दर्पण से प्रतिबिंब बनता है :-
(A) आभासी (B) उलटा
(C) वास्तविक
15.
(B) अपवर्तन
क्षमता होती है :-
17.
18.
(A) मिथेन
(B) एथेन
16. ऐल्काइन का सामान्य सूत्र है :-
(D) लाल ·
(2)
14. कैल्सियम कार्बाइट जल के साथ अभिक्रिया कर देता है :-
(D) एथाइन
A
(D) आकार से बड़ा
P.T.O.
(B) एथेन
(A) मिथेन
(C) एथीन
निम्न में कौन योगशील अभिक्रिया प्रदर्शित करता है ?
(C) प्रोपेन
(B) काजल

(B) CnH2n - 1
(A) CnH2n
(C) CnH2n+2
कार्बन का कौन-सा अपरूप अधिक कठोर होता है?
(A) ग्रेफाइट
(C) हीरा
NaCl का क्वथनांक है :-
(A) 3120K
S.T.- Science/X-A
(B) 1900K
(C) 1600K
19. किस धातु को किरोसिन में डुबा कर रखते हैं ?
(A) सोडियम
(B) मैग्नीशियम (C) जिंक
(D) एथीन
(D) CnH2n - 2
(D) कोयला
(D) 1686K
82
(D) मरकरी

(A) सोडियम
(B) मैग्नीशियम (C) जिंक
निम्न में कौन-सी धातु द्रव अवस्था में पायी जाती है?
(A) सिल्कॉन
(B) चाँदी
(C) लोहा
इस्पात में कितने प्रतिशत कार्बन हैं ?
(A) 38
(B) 48.
(C) 5
निम्न में कौन ऑक्सीकारक नहीं हो सकता ?
(A) हाइड्रोजन (B) ऑक्सीजन (C) कार्बन
CNG के कौन अवयव हैं ?
(A) मिथेन
(B) इथेन
निम्न में कौन उदासीन पदार्थ है ?
(A) चीनी
(C) सिरका
निम्न में कौन क्षारीय पदार्थ है ?
(A) चीनी
(B) दूध
. (C) चूना
जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाता है ?
(A) क्षार
(B) क्षारक
(C) क्षरण
वायुमंडल में CO2 का कितना प्रतिशत है ?

अमीबा किसके द्वारा भोजन का अंतर्ग्रहण करता है ?
(A) कुटपाद
(B) परिवहन
(C) केन्द्रक (D) भोजन-रसधानी
पौधों में गैसों के आदान-प्रदान के लिए रहता है ।
(A) जड़
(B) रंध्र
श्वसन की प्रक्रिया में खाद्य पदार्थ का क्या होता है ?
(A) संश्लेषण (B) दहन
(C) तना
(D) टहनी
(C) विघटन
(D) परिवर्तन
(A) बबूल
35. गैस के रूप में पाया जानेवाला हार्मोन है :-
(B) कनेर
(C) पीपल
(A) थाइरॉइड (B) अग्न्याशय
37. पौधों के मादा भाग को कहते हैं :-
(3)
31. पौधों में खाद्य पदार्थों का रूपान्तरण किस रूप में होता है?
(A) ग्लूकोष (B) सूक्रोस
(C) स्टार्च
किसके कारण रक्त का रंग लाल दिखता है ?
(D) प्रोटीन
(A) ऑक्जिन
(C) एथिलीन
36. निम्न में कौन मास्टर ग्रंथि कहलाता है?
(A) थ्रोबिन

निम्न में कौन अमीनो अम्ल के विघटन से बनता है ?
(A) CO2
(C) NH3
रेजिन किस पौधे का उत्सर्जी पदार्थ है ?
(B) CO
.
(B) टूथपेस्ट
(D) टमाटर का रस
(A) जायांग
(B) पुमंग
38. पुरूष का मैथुन अंग कहलाता है :-
(A) प्रिप्यूस
(B) ग्लांस
41.
(B) जिबरेलिन
(D) साइटोकाइनिन
(C) अंडाशय
39. अफ्रीकी मानव का सबसे निकट संबंधी है :-
(C) ग्रीवा
44.
(C) वल्य
(D) मरकरी
(D) मरकरी
(D) 2
(D) क्लोरीन
(D) तीनों

40. प्रत्येक जनन कोशिका में कितने जोड़े क्रोमोसोम होते हैं?
(D) दही
(D) संक्षारण
S.T.- Science/X-A
(D) 0.218
(D) थ्रोंबोप्लास्टिन
(D) CO और NH3
(D) चीड़
(D) पिट्यूटरी
(D) पुंकेसर
(D) शिश्न
(D) गिलहरी
(A) 21
(B) 23
(C) 20
चन्द्रमा पर खड़े व्यक्ति को आकाश प्रतीत होता है :-
(B) उजला
(C) लाल
(D) काला
(A) नीला
42. 50w- 250v चिन्हित विद्युत बल्व से प्रवाहित धारा होगी :-
(D) 5A
(D) 25
(A) 0.ZA
(B) ZA
(C) 2.5A
43. मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है ?
(A) अवतल

(B) उत्तल
(C) वाइफोकल (D) बेलनाकार
प्रकाश के किस वर्ण के लिए तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है?
(A) लाल
(B) हरा
(C) बैंगनी
(D) पीला

मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है ?
47.
(A) लाल
(B) हरा
पीतल किसका उदाहरण है ?
(A) अवतल
(B) उत्तल
प्रकाश के किस वर्ण के लिए तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है ?
(C) बैंगनी
(D) पीला
(C) वाइफोकल (D) बेलनाकार
(A) धातु
(B) अधातु
(C) मिश्रधातु
(D) यौगिक
46. अभिक्रिया Fe203 + 3C0 → 2Fe + 3C02 में अवकारक है :-
(A) Fe
(D) 5A
48. बीजांड की दीवारे मोटी होकर बनाती है :-
(B) बीज
(A) फल
(C) बीजावरण
मनुष्य में ट्रेक्रिया की लंबाई लगभग कितनी है?
(A) 11cm
(B) 18cm
(B) CO
(C) CO2
अणुसूत्र C5H12 में कितने शृंखला समावयवी होते हैं?
(A) 2

विद्युत धारा क्या है ? इसका समीकरण एवं मात्रक लिखें।
तारें क्यों टिमटिमाते हैं?
(C) 25cm
(D) 35cm
50. मानव मूत्र में साधारण: यूरिया की मात्रा लगभग कितनी होती है ?
(A) 968
(B) 28
(C) 4
(D) 60%
(खण्ड) - 1 लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 6 तक में से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें।
प्रतिरोध की उत्पति का कारण क्या है ?
1.
2.
3.
प्रश्न संख्या 13 से 18 तक में से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें।
13. आनुवंशिक गुण से आप क्या समझते हैं ?
14. अलैंगिक जनन की मुख्य विशेषताएँ क्या हैं?
15. हार्मोन थाइरॉक्सिन का क्या महत्त्व है ?
16. वृक्क के महत्त्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख करें।
17. वाष्पोत्सर्जन क्रिया का पौधों के लिए क्या महत्त्व है ?
जीवों के लिए पोषण क्यों अनिवार्य है ?
(खण्ड ) - I दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 19 से 21 तक के उत्तर 100 शब्दों में दें।
18.
P.T.O.
2x4 = 8
4.

Bihar board class 10th science second terminal examination Question paper 2023 PDF answers keys 



वर्ण-विक्षेपण और वर्णक्रम (स्पेक्ट्रम) क्या है ?


उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस क्यों कहा जाता है ?
वास्तविक और आभासी प्रतिबिंबों में क्या अन्तर है ?
प्रश्न संख्या 7 से 12 तक में से किन्हीं 4 प्रश्नों के उत्तर दें ।
प्रतिस्थापन अभिक्रिया क्या है ? उदाहरण द्वारा समझावें ।
ऐरौमैटिक यौगिकों की जाँच कैसे की जाती है?
7.
8.
9.
ऑक्सीजन एक तत्त्व है, कैसे ?
10.
धातु एवं अधातु में अन्तर स्पष्ट करें।
11. यदि विलयन का pH मान 3 है, तो विलयन की प्रकृति क्या होगी?
12. रासायनिक समीकरण क्या है? उदाहरण द्वारा स्पष्ट करें।
2x4 = 8
2x4 = 8
6
19. ओम का नियम क्या है ? इसे कैसे सत्यापित किया जाता है ?
अथवा, निकट दृष्टिदोष क्या है? इसका निवारण किस प्रकार किया जाता है ?
20. वैद्युत संयोजक यौगिकों की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख करें।
अथवा, ऐल्कोहल क्या है? यह कैसे प्राप्त होता है? इसके प्रमुख गुणों को
लिखें।
5
21. पादप हार्मोन्स के मुख्य उदाहरण लिखें एवं ऑक्जिन के प्रभावों का वर्णन
करें।
5
अथवा, यौवनारम्भ के समय किशोर बालक-बालिकाओं के शरीर में होनेवाले
परिवर्तन का वर्णन करें।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.