mp board pracitcal exam date class 10th,12th 2023|प्रायोगिक परीक्षा एमपी बोर्ड @mpbse.nic.in
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल
मण्डल परीक्षा वर्ष 2023 की हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी परीक्षा एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक
पाठ्यक्रम, पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि एवं शारीरिक प्रशिक्षण परीक्षा के नियमित छात्रों की प्रायोगिक
परीक्षायें उनसे संबंधित अध्ययनरत शालाओं में तथा स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें परीक्षा केन्द्र में ही
दिनांक 18 फरवरी से 20 मार्च 2023 तक नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें अध्ययनरत संस्था में 12
फरवरी से 25 मार्च 2023 के मध्य सम्पन्न की जाएगी।
प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन सुव्यवस्थित रूप से निर्धारित समयावधि में सम्पन्न किये जाने हेतु
निम्नानुसार कार्यक्रम घोषित किया जाता है।
परीया का नाम
प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्न करवाने की अवधि प्राप्तांकों की ऑन लाईन प्रविधि
हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी एवं हा.से. (i)नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा () नियमित छात्रों हेतु संबंधित
व्यावसायिक पाठ्यक्रम पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण 12 फरवरी से 25 मार्च 2023 के मध्य अध्यनरत संस्था द्वारा दिनांक 12 पत्रोपाधि एवं शारीरिक प्रशिक्षण परीक्षा वर्ष अध्ययरत संस्था में।
फरवरी से 26 मार्च 2023 तक 2023 (नियमित एवं स्वाध्यायी)
(ii) स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक
(ii) स्वाध्यायी छात्रों हेतु आवंटित परीक्षा आवंटित परीक्षा केन्द्र में दिनांक परीक्षा केन्द्र द्वारा 18 फरवरी से 21
18 फरवरी से 20 मार्च 2023 के मध्य मार्च 2023 तक संपन्न होगी।
3 प्रायोगिक परीक्षाओं के संचालन हेतु निम्न संस्थाओं को समन्वयक संस्था एवं संस्था के प्राचार्य को समन्वयकर्ता
अधिकारी नियुक्त किया जाता है।
क्र. जिला
समन्वयक संस्था का नाम क्र. जिला
समन्वयक संस्था का नाम
1 मुरैना शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. मुरैना
शा देवास
शा.एस.एन.उत्कृष्ट उ.मा.विक्रय देवास
श्योपुर शा.बालक उत्कृष्ट उ.मा.वि.श्योपुर कलां
28 आगर शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. आगर
भिण्ड शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्र.1 भिण्ड
2 झाबुआ शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. झाबुआ
ग्वालियर शा.पदमा कन्या उ.मा.वि. लश्कर 30 धार शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. का घोडा चौपाटी धार
5 दतिया
शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. दतिया
31 इन्दौर
शा. मालय कन्या उमावि मोतीतबेला, इन्दौर
6 शिवपुरी शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. शिवपुरी
32 खरगोन
शा. डी.ए. बालक उत्कृष्ट उमावि क्र. 1
खरगोन
शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. गुना
33 बड़वानी शा.बालक उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र.1 बड़वानी
अशोकनग शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. अशोकनगर 34 खण्डवा शा रायबन्द्र नागडा बहु उत्कृष्ट उमा.वि.
खण्डवा
टीकमगढ शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्र.1 टीकमगढ़ 35 बुरहानपुर शा. सुभाष उ.मा.बि. बुरहानपुर
10 छत्तरपुर शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्र.1 छतरपुर 36 अलीराजपुर शा. सरप्रताप उत्कृष्ट उ.मा.वि. अलीराजपुर
11 पन्ना शा.आर.पी.उत्कृष्ट उ.मा.वि. पन्ना 37 राजगढ़ शा. बालक उत्कृष्ट उ.मा.वि. राजगढ़
12 सागर शा.एम.एल.बी. कन्या उ.मा.वि.क्र.1.138 विदिशा
शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. विदिशा सागर
शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. दमोह
39 भोपाल मॉडल उ.मा.वि. टी.टी. नगर भोपाल
14 निवाडी
शा. उत्कृष्ट उमा.वि. निवाढी
40 सीहोर
शा.बालक उत्कृष्ट उ.मा.वि. का सीहोर
सतना शा. व्यंकटउत्कृष्ट उ.मा.दि. क्र.1 सतना 41 रायसेन शा. बालक उत्कृष्ट उमा.वि. रायसेन
रीवा शा.मार्तण्ड उमाविक रीवा
42 बैतूल शा. बहु उत्कृष्ट उमा.वि. बैतूल
शहडोल शा. रघुराज Gete उ.मा.वि 0.2 शहडोल 43 होशंगाबाद शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. होशंगाबाद
उमरिया
शा.बालक उत्कृष्ट उ.मा.वि. उमरिया 44 हरदा शा. डा. बी.आर अम्बेडकर उत्कृष्ट उमावि. हरदा
सीधी शा.उ.मा.वि.क्र.2 सीधी
145 जबलपुर शा.एम एल.बी.कन्या उ.मा.वि. जबलपुर
20 अनूपपुर शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. चेतना नगर-46 कटनी शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. माधवनगर कटनी
अनूपपुर
21 सिंगरोली शा.बालक उ.मा.दि. बैकन, सिंगरोली 47 नरसिंहपुर शा. उ.मा.वि. नरसिंहपुर
मंदसौर
शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्र.1 मंदसौर 48 मण्डला शा. उ.मा.बि. क्र.2 मण्डला
नीमच
शा, उत्कृष्ट उ.मा.वि.कानीमच 49 डिण्डोरी
शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. डिण्डोरी
रतलाम शा, बालक उत्कृष्ट उ.मा.वि. 02 सलाम 50 छिन्दवाड़ा शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. छिन्दवाड़ा
25 उज्जैन शा, कन्या उ.मा.वि. सराफा उज्जैन
51 सिवनी
शा.उत्कृष्ट उमा.वि सिवनी
26
शाजापुर शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. शाजापुर
52 बालाघाट शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. बालाघाट
4. बाह्य एवं आंतरिक मूल्यांकनकर्ता की नियुक्ति
4.1 नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा के लिये आंतरिक मूल्यांकनकर्ता की नियुक्ति संबंधित शाला के प्राचार्य
द्वारा अपनी संस्था में कार्यरत संबंधित विषय के शिक्षकों में से की जायेगी।
42 हाईस्कूल विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा में आतरिक मूल्यांकनकर्ता की नियुक्ति, बाह्य मूल्यांकनकर्ता के
विषय समूह के पूरक के रूप में की जाये। उदाहरण के लिये यदि बाह्य परीक्षक भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र ग्रुप का है तो आंतरिक मूल्यांकनकर्ता जीव विज्ञान, रसायन शास्त्र ग्रुप का नियुक्त किया जाये।
यदि अपवादित स्वरूप में, एक ही मूल्यांकनकर्ता को एक से अधिक शाला में बाह्य मूल्यांकनकर्ता नियुक्त
किया जाता है तो यह सुनिश्चित किया जाये की ऐसी शालाओं की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां अलग-अलग हो।
यदि किसी बाह्य मूल्यांकनकर्ता के समय पर उपस्थित नहीं होने के कारण प्रायोगिक परीक्षा प्रभावित होती है
तो, जिले की समन्वय संस्था के प्राचार्य तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर चयनित सूची से अन्य बाह्य
मूल्यांकनकर्ता की व्यवस्था करावेंगे।
4.5 एक बाह्य मूल्यांकनकर्ता को उतने ही छात्र आवंटित किये जायें जिनकी परीक्षा एक दिन में अच्छी तरह से ली
जा सके।
4.6 एक मूल्यांकनकर्ता को एक ही विषय की प्रायोगिक परीक्षा के लिये बाह्य मूल्यांकनकर्ता नियुक्ति किया जाये,
भले ही वह दो विषयों में योग्यता धारण करते हो।
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति के निर्णयानुसार जिला शिक्षा अधिकारी/सहायक
आयुक्त/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण, बाह्य मूल्यांकनकर्ता की नियुक्ति का कार्य 01 फरवरी 2022 तक पूर्ण
करके शालाओं को आवंटित मूल्यांकनकर्ता की सूची 10 फरवरी 2022 तक संबंधित समन्वय संस्थाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
4.8 बाह्य मूल्यांकनकर्ता के नियुक्ति पत्र चार प्रतियों में तैयार किये जायेगें, जिसमें से एक प्रति
मूल्यांकनकर्ता को, द्वितीय प्रति संबंधित मूल्यांकनकर्ता की संस्था प्राचार्य को, तृतीय प्रति जिस संस्था पर बाह्य
मूल्यांकनकर्ता नियुक्त किया गया है, के प्राचार्य/अग्रेषण संस्था को प्रेषित की जायेगी, तथा चतुर्थ प्रति
कार्यालय प्रति के रूप में रखी जावें।
4.9 यह ध्यान रखा जायें कि किन्ही दो शालाओं के शिक्षकों को एक दूसरे में परस्पर बाह्य मूल्यांकनकर्ता
नियुक्त न किया जावे तथा एक ही संकाय के दो विषयों में एक संस्था पर बाह्य मूल्यांकनकर्ता एक ही संस्था
के नियुक्त न हो।
Write a letter to your friend teling her about your summer holidays
Write an application to the Principal of your school asking for leave
an application to your principal for School Leavıng Certificate
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल म0प्र0 के अनुमोदन उपरान्त सत्र
2021-22 से माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं
के पाठ्यक्रम में परीक्षा आंतरिक मूल्यांकन/प्रायोगिक परीक्षा हेतु अंक विभाजन निम्नानुसार संशोधन किया गया
(5.1) हाईस्कूल
हाईस्कूल नियमित छात्रों हेतु विज्ञान विषय के अतिरिक्त अन्य समस्त विषयों के आंतरिक अंकों की
ऑन लाईन प्रविष्टि की जायेगी।
सैद्धांतिक परीक्षा आंतरिक मूल्यांक/प्रायोगिक परीक्षा 20 अंक
80 अंक
15 अंक 06 अंक
प्रथम भाषा प्रोजेक्ट कार्य नोट बुक प्रस्तुतीकरण
द्वितीय भाषा
प्रोजेक्ट कार्य
नोट बुक प्रस्तुतीकरण
तृतीय भाषा प्रोजेक्ट कार्य नोट बुक प्रस्तुतीकरण
गणित
प्रोजेक्ट कार्य नोट बुक प्रस्तुतीकरण
विज्ञान प्रायोगिक कार्य नोट बुक प्रस्तुतीकरण
सामाजिक विज्ञान प्रोजेक्ट कार्य नोट बुक प्रस्तुतीकरण
उपरोक्त विषयो के अतिरिक्त अन्य विषयों जैसे एन.एस.क्यू.एफ, माइनर भाषायें अंघ,मूक बधिर छात्रों के
लिये पेंटिग एवं संगीत विषय के प्रश्नपत्र निर्माण एवं मूल्यांकन की व्यवस्था पूर्व वर्ष की भाँति यथावत रहेगी।
हाईस्कूल परीक्षा हेतु नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिये प्रश्नपत्र का निर्माण 80 अंकों का होगा।
नियमित छात्रों हेतु 80 अंक सैद्धान्तिक परीक्षा एवं 20 अंक प्रोजेक्ट / प्रायोगिक कार्य तथा नोटबुक हेतु निर्धारित
हैं। स्वाध्यायी छात्रों हेतु आंतरिक मूल्यांकन का प्रावधान नहीं किया गया है। समस्त संस्था प्राचार्य इस आशय
की जानकारी से संस्था में अध्ययनरत समस्त छात्रों को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
हाईस्कूल परीक्षा के आंतरिक मूल्यांकन के 20 अंक (5-15) पृथक-पृथक भेजने के स्थान पर, संस्था
मण्डल को एकजाई अंक भेजें, तथा शाला स्तर पर नोट बुक प्रस्तुतीकरण के अंक संधारित करें।
हायर सेकेण्डरी
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी के नियमित एवं स्वाध्यायी
छात्रों हेतु निम्नानुसार तालिका में दर्शाये गये प्रायोगिक विषयों का मूल्यांकन (70 अंको की सैद्धान्तिक परीक्षा
तथा 30 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा, के आधार पर) किया जायेगा।
क्र.
विषय
भूगोल
मनोविज्ञान
इन्फरमैक्टिस प्रेक्टिस
होमसाइंस
कृषि
पूर्व व्यवस्था
सैद्धान्तिका प्रायोगिक
संशोधित व्यवस्था
सैद्धान्तिक प्रायोगिक
विज्ञान समूह
भौतिक शास्त्र
रसायन शास्त्र
जीव विज्ञान
कृषि समूह
वाणिज्य समूह
कृषि के लिये उपयोगी विज्ञान एवं गणित के मूल 75
तत्व
10 फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र
11 पशुपालन दुग्ध व्यवस्था मुर्गीपालन एवं मत्सय 75
पालन
गृहविज्ञान समूह
12 गृह प्रबन्ध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान
13 शारीरिक रचना, क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य
विज्ञान के तत्व
15 बायोटेक्नोलॉजी
आतपिक मूल्यांकन
16 व्यवसाय अध्ययन
17/व्यवसाय अर्थशास्त्र
18 बहीखाता एवं लेखांकन
5.3 नियमित छात्रों हेतु प्रस्तावित व्यवस्था -
हायर सेकेण्डरी के नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिए प्रायोगिक विषयों को छोड़कर समस्त विषयों
के प्रश्नपत्र 80 अंक के बनाए जायंगे एवं नियमित छात्रों लिये 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिये निर्धारित
किये गये है। स्वाध्यायी छात्रों के लिये 80 अंक का प्रश्न पत्र बनाया जाकर 100 अंक से मूल्यांकन किया
जाएगा। समस्त संस्था प्राचार्य इस आशय की जानकारी से संस्था में अध्ययनरत समस्त छात्रों को अवगत
कराना सुनिश्चित करें।
उपरोक्त तालिका में दर्शाये गये विषयों के अतिरिक्त सभी प्रायोगिक तथा सैद्धान्तिक विषयों की
परीक्षा/मूल्यांकन व्यवस्था पूर्व वर्ष की भांति यथावत रहेगी।
mp board pracitcal exam date 2023 |
6 प्रायोगिक परीक्षा के अंक प्रेषण :-
6.1 जिले की समन्वयक संस्था के प्राचार्य द्वारा जिले की शालाओं के संबंध में निम्न प्रारूप में पंजी संधारित की
जायेगी, जिसमें ऑन लाईन अंकों की प्रविष्टि उपरान्त हार्ड कॉपी के लिफाफों एवं प्रायोगिक उत्तरपुस्तिकाओं के बण्डल
प्राप्त होने का विवरण अंकित किया जायेगा -
विषय प्रायोगिक उत्तरपुस्तिका एवं जो की हार्दाशाला प्राचार्य / प्रतिनिधि के समन्वयक संस्था प्रचार
परीक्षा की तिथि
कॉपी जमा करने की विधि
इस्तार/नाम/फोनवर
6.2 ऑन लाईन अंकों की प्रविष्टि उपरान्त हार्ड कॉपी के लिफाफों संस्था प्राचार्य द्वारा पृथक सीलबंद लिफाफे में जिले
की समन्वयक संस्था के प्राचार्य के पास जमा करायेंगे समन्वय संस्था इन अंको के लिफाफो को 06 माह तक
सुरक्षित रखना सुनिश्चित करें।
6.3 प्रायोगिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के विषयवार बण्डल तैयार करके उनके ऊपर निम्न जानकारी स्पष्ट अक्षरों में
अंकित की जावें
1, परीक्षा का नाम 2 परीक्षा सम्पन्न कराने वाली शाला का कोड क्रमांक, 3 सैद्धांतिक परीक्षा हेतु निर्धारित
परीक्षा केन्द्र क्रमांक, 4. विषय, 5. उत्तरपुस्तिकाओं की संख्या, 6. विषय कोड, 7. उपस्थित छात्रों की संख्या, 8.
अनुपस्थित छात्रों की संख्या।
विषयवार तैयार किये गये इन बण्डलों में हाईस्कूल परीक्षा के मामले में हरे रंग तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षा के
मामले में लाल रंग के कपड़े में इकट्ठा बण्डल बनाया जाये। बण्डल के ऊपर यह स्पष्ट लिखा जाये कि बण्डल में
कौन-कौन से विषय की कितनी-कितनी उत्तरपुस्तिकाये हैं। जिन परीक्षा केन्द्रों पर नियमित तथा स्वाध्यायी दोनों
ही प्रकार के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा होना है. उनके हरे एवं लाल रंग कपड़े के बण्डलों के भीतर ही नियमित एवं
स्वाध्यायी छात्रों के बण्डल पृथक-पृथक रखें जावें। प्रत्येक बण्डल में उत्तरपुस्तिकायें 200 से अधिक न रखो।
7. पारिश्रमिक एवं मानदेय का भुगतान
7.1 प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए समन्वय संस्था के प्राचार्य/कर्मचारियों
को निम्नानुसार मानदेय का भुगतान किया जायें :-
समन्वयक संस्था के प्राचार्य को रूपये 720/-(सात सौ बीस)
समन्वयक संस्था के परीक्षा सहायक को रूपये 300/-(तीन सौ)
समन्वयक संस्था के परीक्षा कार्य से संबंधित लिपिक को रूपये 120/-(एक सौ बीस)
समन्वयक संस्था के परीक्षा कार्य से संबंधित भृत्य को रूपये 85/- (पिध्यासी)
समन्वयक संस्था में पैकिंग एंव डाक व्यय रूपये 220/-(दो सौ बीस)
7.2 प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्न कराने वाले बाह्य एवं आंतरिक मूल्यांकनकर्ता को निम्नानुसार पारिश्रमिक भुगतान किया
जायेगा-
1. हायर सेकेण्डरी परीक्षा में प्रति छात्र 6/-रूपये प्रति विषय एवं न्यूनतम 100/- प्रति परीक्षक।
2. हाईस्कूल परीक्षा में प्रति छात्र 5/- न्यूनतम 100/- प्रति परीक्षक
3 हायर सेकेण्डरी की प्रायोगिक परीक्षा के लिए विज्ञान सहायक/प्रयोगशाला सहायक को 02/- रूपये प्रति
छात्र अथवा रूपये 80/-जो भी अधिक हो का भुगतान किया जायेगा।
4. हाईस्कूल की प्रायोगिक परीक्षा के लिए विज्ञान सहायक/प्रयोगशाला सहायक को 1/- रुपये प्रति छात्र
अथवा रूपये 60/- जो भी अधिक हो, का भुगतान किया जायेगा।
आदेश की प्रतियां समस्त मान्यता प्राप्त संस्थाओं को भिजवाये जाने की कार्यवाही परीक्षा संभाग के द्वारा की
जावेगी।
सी.एस.ओ. डाटा द्वारा प्रायोगिक परीक्षा हेतु संस्थावार/विषयवार छात्र संख्या वित्त अधिकारी को दिनांक
06/02/2022 तक उपलब्ध करावेगे।
वित्त कक्ष के द्वारा प्रायोगिक परीक्षा के संचालन हेतु राशि का आवंटन दिनांक 10/02/2022 तक प्रेषित
किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
8. वर्ष 2021-22 में सभी प्रकार के अंक एम.पी.ऑन लाईन के माध्यम से प्राप्त किये जायेंगे। ऑन लाईन के
अतिरिक्त किसी भी प्रकार/माध्यम से प्राप्त अंक मान्य नहीं किये जायेंगे।
प्रायोगिक परीक्षा एमपी बोर्ड 2022 Pdf
मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी और अगर आप को यह पोस्ट पसंद आती हैं तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले यदि आपको अगर कुछ भी doubt हो तो आप हमें comment भी कर सकते हैं
हमारे वेबसाइट के माध्यम से आपको बोर्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जायगी तो सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जल्द से जल्द प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट पर visit करते रहें |और नोटिफिकेशन को on कर लीजिए ताकि आपको जल्द से जल्द सारी अपडेट हमारी वेबसाइट के माध्यम से मिल सके |