MP Board 9th,11th time table 2023|कक्षा 9वीं,11वीं वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल pdf download,varshik pariksha class 9th,11th time table 2023
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश
गौतम नगर, भोपाल-462023
कक्षा-9वीं वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम 2023 कक्षा 9वीं
दिनांक दिन
20/03, 2023 सोमवार हिन्दी
21.03, 2023 मंगलवार उर्दू
24.03, 2023 शुक्रवार
25.03, 2023 शनिवार
(समय दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक)
विषय
27.03 2023 सोमवार गणित
28.03 2023
मंगलवार एन.एस. क्यू एफ (नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) के समस्त
विषय
सामाजिक विज्ञान
मराठी / मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिए पेंटिंग, गायन
वादन तबला पखावज कम्प्यूटर
31.03, 2023 शुक्रवार अंग्रेजी
01.04, 2023 शनिवार संस्कृत
03.04, 2023 सोमवार विज्ञान
निर्देश -
1. प्रायोगिक परीक्षाएं / प्रोजेक्ट दिनांक से 25.03, 2023 के मध्य ही प्राचार्य अपनी
सुविधानुसार आयोजित करें।
1.
सर्व संबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर ले कि परीक्षाकाल में शासन द्वारा
यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं
यथावत कार्यक्रमानुसार अनुसार सम्पन्न होगी।
2. विद्यालय में समस्त परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1 30 पर उपस्थित होना अनिवार्य
होगा। परीक्षा कक्ष में दोपहर 1: 45 के पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश न दिया जाए।
परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनिट के पूर्व (दोपहर 150 बजे) विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका एवं
5 मिनिट पूर्व (दोपहर 1.55 बजे) प्रश्नपत्र दिये जाएं।
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश
गौतम नगर भोपाल-462023
वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम 2023 कक्षा 11 वीं
31.03, 2023 शुक्रवार
01.04, 2023 शनिवार
03.04, 2023 सोमवार
05.04, 2023 बुधवार
क्र.
दिनांक
दिन
1 20.03, 2023 सोमवार
2
3 24.03, 2023 शुक्रवार
4
25.03, 2023 शनिवार
5 27.03, 2023 सोमवार इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस
6
28.03, 2023 मंगलवार भौतिक शास्त्र / अर्थशास्त्र / एनीमल हसबैण्डरी, मिल्क ट्रेड पॉल्ट्री फार्मिंग
एण्ड फिशरीज / विज्ञान के तत्व / भारतीय कला का इतिहास / प्रथम
प्रश्नपत्र व्होकेशनल कोर्स
गणित / राजनीति / द्वितीय प्रश्नपत्र व्होकेशनल कोर्स
06.04, 2023 गुरुवार
08.04, 2023 शनिवार
21.03, 2023 मंगलवार हिन्दी
कक्षा- 11वीं
(समय दोपहर 2 बजे से 5: 00 बजे तक)
विषय
(अभय वर्मा)
आयुक्त
लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश
संस्कृत / मराठी
उर्दू
टग्रेजी
समाजशास्त्र / मनोविज्ञान / कृषि (मानविकी) / लेखाशास्त्र /
ड्राइगएण्ड
| डिजाइन / होम साइंस (कला समूह) / इनवायरमेंटल एज्युकेशन एण्ड
रूरल डवलवमेंट+इंटरप्रेनुअरशिप (व्होकेशनल) (आधार पाठ्यक्रम)
बायोटेक्नालॉजी / गायन यादन / तबला पखावज
रसायन शास्त्र / इतिहास / व्यवसाय अध्ययन / / एलीमेन्ट ऑफ साइन्स
एण्ड मैथमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर / गृह प्रबन्ध पोषण एवं वस्त्र
विज्ञान / ड्राइंग एण्ड पेंटिंग / तृतीय प्रश्नपत्र व्होकेशनल कोर्स
भूगोल / क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हॉटीकल्चर / शरीर रचना क्रिया-विज्ञान
एवं स्वास्थ्य / स्वच्छता) / स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन
जीवविज्ञान / एन. एस. क्यूएफ (नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क
के समस्त विषय / शारीरिक शिक्षा
2. प्रायोगिक परीक्षाएं/ प्रोजेक्ट दिनांक 13.03, 2023 से 25.03, 2023 के मध्य ही प्राचार्य अपनी
सुविधानुसार आयोजित करें।
3. सर्वसंबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें कि परीक्षाकाल में शासन द्वारा
यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं
यथावत कार्यक्रमानुसार अनुसार सम्पन्न होंगी।
4. विद्यालय में समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1: 30 पर उपस्थित होना अनिवा
होगा। परीक्षा कक्ष में दोपहर 1: 45 के पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश न दिया जाए
5. परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनिट के पूर्व (दोपहर 1: 50 बजे) विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका
5 मिनिट पूर्व (दोपहर 1:55 बजे) प्रश्नपत्र दिये जाएं।
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश
वार्षिक एवं बोर्ड परीक्षाएं निकट हैं अतः शाला में अभिभावकों से चर्चा करना आवश्यक है।
माता-पिता और शिक्षकों के बीच सीधा संपर्क स्थापित करना महत्वपूर्ण है ताकि माता-पिता इन अध्ययन
अध्यापन की गतिविधियों से अवगत हों और अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने में न केवल
सहज हो सकें अपितु अपने बच्चों के अध्यापन अध्ययन को लेकर गंभीर भी बनें। इसी उद्देश्य से दिनांक
08 जनवरी 2023 को राज्य के सभी शासकीय हाई/हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक बैठक
(PTM) को आयोजन किया जाए। बैठक हेत निम्नानसार कार्यवाही सनिमित को
1. PTM बैठक की पूर्व .
किस कक्षा के अभिभावकों को किस समय युलाएग यह निर्धारित कर लें कि काप७ ५.जा... ..
पालन करते हुए पृथक-पृथक कक्षावार विद्यार्थियों के अभिभावकों को आमंत्रित करें।
PTM (पालक शिक्षक बैठकों) में सभी विद्यार्थियों के माता-पिता एवं अभिभावकों को आमंत्रित किया
जाएगा। बैठक की सूचना व एजेंडा अभिभावकों को व्हाट्सप्प एवं फोन कॉल के माध्यम से
आयोजन के कम से कम 3 दिन पूर्व भेजा जाएगा तथा निर्धारित दिनांक तक प्रतिदिन भेजी
जाएगी।
• 'PTM में आमंत्रित अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को COVID SOP से संबंधित दिशा निर्देश की सूचना के
साथ अवश्य भेजें। बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जानी
चाहिए।
• आयोजित बैठक के पूर्व सुनिश्चित करें कि विद्यालय परिसर में प्रत्येक कक्ष को उचित रूप से
सेनेटाइज कर डेकोरेट किया जाए। विद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य स्टॉफ के सदस्य सभी
अभिभावकों से आदरपूर्वक अभिवादन करेंगे।
2. बैठक का एजेंडा पालकों को इस सत्र की अकादमिक कार्य योजना की जानकारी दें, जिसमें
निम्नानुसार बिन्दु शामिल रहेंगे-
1. अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणामः- अर्द्धवार्षिक परीक्षा के परीणाम के आधार पर विद्यार्थियों की प्रगति
से अभिभावकों को अवगत कराएंगे। कौन से विद्यार्थी को किस विषय में अधिक ध्यान देना है यह
स्पष्ट रूप से अभिमावकों को समझाएंगे।
2. विद्यार्थियों का टीकाकरण- कक्षा 9वीं से 12वीं के ऐसे विद्यार्थी जिन की आयु 15 से 18 वर्ष के
बीच है उनका टीकाकरण करवाऐं।
3 . उपस्थिति- अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। जिस दिन स्कूल आने की यारी नहीं है
उस दिन आवश्यक रूप से घर पर बच्चे पढ़ें यह सुनिश्चित करें। अभिभावकों से विद्यार्थियों की
उपस्थिति की स्थिति साझा करें।
4. पठन-पाठन- पालकों को बताएं कि इस अकादमिक सत्र में आवश्यक दक्षताओं (जो इस वर्ष के
पाठ्यक्रम को समझने हेतु महत्वपूर्ण है) पर जोर दिया जा रहा है। जिससे विद्यार्थी कक्षा अनुरूप
सीखने के स्तर पर आ सकें। साथ ही कक्षा स्तर के पाठ्यक्रम के संशोधन की जानकारी दें,
जिसके अंतर्गत 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम हटा दिया गया है।
5. अध्ययन सामग्री का उपयोग- उपलब्ध ऑनलाईन लर्निंग सामग्री के बारे में पालकों को बताएं और
यह सुनिश्चत करें कि सभी विद्यार्थियों के पास सभी देखने हेतु यथा संभव मोबाईल फोन की उपलब्ध कराना। बच्चों से प्रतिदिन चर्चा करें कि आज उसने क्या किया? उसे कैसा लगा?
6. अभिभावकों की भूमिका- बच्चों के शिक्षण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में समझाएँ और उन्हें
प्रेरित करें कि वे प्रतिदन निर्धारित समय पर बच्चों को गृहकार्य करने हेतु प्रेरित कर उसकी
मॉनिटरिंग करें, बच्चों को आवश्यक सामग्री तथा पेंसिल, कापी आदि उपलब्ध कराएं। और क्या
सीखा? प्रति सप्ताह शिक्षकों से विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा करें?
परीक्षा का आयोजन- बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह से होगी एवं कक्षा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षा मार्च
2023 में होंगी।
7.माया से चर्चा हतु यान में रखे जाने वाले विन्दु-
'यह सुनिश्चिा करें कि पालक बताये गए सभी विन्दुओं को अच्छी तरह से समझ गए हैं। इसके
लिए शिक्षक चर्चा के दौरान पालकों से सवाल कर सकते है।
पालकों से उनको आने वाली समस्याएँ सवालों को साझा करने के लिए कहें और आवश्यकता
अनुसार मार्गदर्शन प्रदान करें।
सालकों को यह समझाएं कि कोरोना काल में हुई सीखने की हानि की क्षतिपूर्ति करने हेतु उनकी
भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। परीक्षा की तैयारी कराएं।
बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। उनको दोनो टीके लगवाएं।
उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित
मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी और अगर आप को यह पोस्ट पसंद आती हैं तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले यदि आपको अगर कुछ भी doubt हो तो आप हमें comment भी कर सकते हैं
![]() |
कक्षा 9 वी 11 वी वार्षिक परीक्षा टाइम्स टेबल 2023 |
हमारे वेबसाइट के माध्यम से आपको बोर्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जायगी तो सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जल्द से जल्द प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट पर visit करते रहें |और नोटिफिकेशन को on कर लीजिए ताकि आपको जल्द से जल्द सारी अपडेट हमारी वेबसाइट के माध्यम से मिल सके |