CG board assignment 5 class 12th bussnies studies solution pdf|assignment 5 class 12th answer
cg board assignment 5 class 12th bussnies studies : हैलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है और आज के इस आर्टिकल के माध्यम से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के छात्रों के लिए cg board assignment 5 classs 12th bussnies studies solution के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलने वाली है छात्रों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ बोर्ड की तरफ से नवंबर के आखिरी सप्ताह में जो असाइनमेंट जारी किए गए हैं हमारे इस वेबसाइट के माध्यम से आपको के लिए Cg board assignment 5 class 12th bussnies studies solution का हल pdf के रूप में उपलब्ध कराए जायगे|आप assignment 5 का solution हिन्दी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में हमारी वेबसाइट www.boardjankari.com के माध्यम से download कर सकते हैं|आपको असाइनमेंट-05 के कक्षा-12 वीं के सभी विषयों के उत्तर प्रदान कराए जाएंगे |
असाइनमेंट 5 क्या है (cg board assignment 5 class 12th )
छत्तीसगढ़ बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी विषय के असाइनमेंट जारी कर दिए गए हैं|छत्तीसगढ़ बोर्ड के जिन छात्रों को यह जानकारी नहीं है कि य़ह असाइनमेंट क्या होता है तो आप इस आर्टिकल को विस्तार से पढिये Assignment 4 को हिन्दी में असाइनमेंट, सत्रीय कार्य, दत्त कार्य या प्रदत्त कार्य भी कहा जाता है। स्कूल और कॉलेज में अध्ययन के दौरान assignment work आपको दिया जाता है, और आप जानते हैं कि स्कूल असाइनमेंट लिखना कितना महत्वपूर्ण है ! आप इसे हलके में नहीं ले सकते । अगर आप इसे हलके में ले रहे हैं तो आप गलत कर रहे हैं और इससे आपका अंतिम रूप से ग्रेड प्रभावित होगा।असाइनमेंट में चार से पांच प्रश्न होते हैं और प्रत्येक प्रश्न के लिए चार या 5 अंक निर्धारित किए जाते हैं और सभी छात्रों को असाइनमेंट बनाना जरूरी होता है । ये assignment के नंबर आपके लिए अति महत्वपूर्ण होते हैं
प्रश्न- वित्तीय प्रबंधक द्वारा लिए जाने वाले वित्तीय निर्णयों का वर्णन कीजिए।
उत्तर- वित्तीय प्रबंधक किसी संगठन के वित्तीय स्वास्थ्य के लिए जिम्मेदार होते हैं। वे वित्तीय रिपोर्ट,
प्रत्यक्ष निवेश गतिविधियों का उत्पादन करते हैं, और अपने संगठन के दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों के
लिए रणनीतियों और योजनाओं का विकास करते हैं। वित्तीय प्रबंधक आमतौर परः वित्तीय विवरण, व्यावसायिक गतिविधि रिपोर्ट और पूर्वानुमान तैयार करें,
कानूनी आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के। वित्तीय विवरणों की निगरानी करें,वित्तीय रिपोर्टिंग और बजट बनाने वाले कर्मचारियों का पर्यवेक्षण करें,
कंपनी की वित्तीय रिपोर्टों की समीक्षा करें और लागत कम करने के तरीकों की तलाश करें,
विस्तार या अन्य कंपनियों के अधिग्रहण के अवसर खोजने करें, रुझान का विश्लेषण
प्रबंधन को वित्तीय निर्णय लेने में मदद करें।
वित्तीय प्रबंधक की भूमिका, विशेष रूप से व्यवसाय में, तकनीकी प्रगति के जवाब में बदल रही है,
जिसने वित्तीय रिपोर्ट तैयार करने में लगने वाले समय को काफी कम कर दिया है। वित्तीय प्रबंधकों की
मुख्य जिम्मेदारी कंपनी के वित्त की निगरानी करना होता था, लेकिन अब वे अधिक डेटा विश्लेषण
करते हैं और वरिष्ठ प्रबंधकों को लाभ को अधिकतम करने के लिए विचारों पर सलाह देते हैं। वे अक्सर
टीमों पर काम करते हैं, शीर्ष अधिकारियों के व्यापार सलाहकार के रूप में कार्य करते हैं।
प्रबंधन को वित्तीय निर्णय लेने में मदद करें।
वित्तीय प्रबंधक की भूमिका, विशेष रूप से व्यवसाय में, तकनीकी प्रगति के जवाब में बदल रही है,
जिसने वित्तीय रिपोर्ट तैयार करने में लगने वाले समय को काफी कम कर दिया है। वित्तीय प्रबंधकों की
मुख्य जिम्मेदारी कंपनी के वित्त की निगरानी करना होता था, लेकिन अब वे अधिक डेटा विश्लेषण
करते हैं और वरिष्ठ प्रबंधकों को लाभ को अधिकतम करने के लिए विचारों पर सलाह देते हैं। वे अक्सर
टीमों पर काम करते हैं, शीर्ष अधिकारियों के व्यापार सलाहकार के रूप में कार्य करते हैं।
प्रश्न 2-वित्तीय नियोजन कितने प्रकार के होते है? समझाइए।
उत्तर-वित्तीय नियोजन तीन प्रकार का होता है.
1-अल्पकालीन वित्तीय नियोजन
2-मध्यकालीन वित्तीय नियोज
3-दीर्घकालीन वित्तीय नियोजन
1अल्पकालीन वित्तीय नियोजन
सामान्यता एक व्यवसाय मे एक वर्ष की अवधि के लिए जो वित्तीय योजना बनाई जाती है, वह
अल्पकालीन वित्तीय योजना कहलाती है। अल्पकालीन वित्तीय योजनाएँ मध्यकालीन तथा
दीर्घकालीन योजनाओं का ही भाग होती हैं अल्पकालीन वित्तीय योजना में प्रमुख रूप से कार्यशील
पूँजी के प्रबन्ध की योजना बनाई जाती है तथा उसकी विभिन्न अल्पकालीन साधनों से वित्तीय व्यवस्था
करने का कार्य किया जाता है। विभिन्न प्रकार के बजट एवं प्रक्षेपित लाभ-हानि विवरण,कोषों की
प्राप्ति एवं उपयोग का विवरण तथा चिट्ठा बनाये जाते हैं।
2.मध्यकालीन वित्तीय नियोजन
एक व्यवसाय में एक वर्ष से अधिक तथा पाँच वर्ष से कम अवधि के लिए जो वित्तीय योजना बनाई
जाती है, उसे मध्यकालीन वित्तीय नियोजन कहते हैं। मध्यकालीन वित्तीय योजना सम्पतियों के
प्रतिस्थापन,रख-रखाव,शोध एवं विकास कार्यों को चलाने,अल्पकालीन उत्पादन कार्यों की व्यवस्था
करने तथ बढ़ी हुई कार्यशील पूँजी की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बनायी जाती है।
३.दीर्घकालीन वित्तीय नियोजन
एक व्यवसाय में पाँच वर्ष अथवा अधिक अवधि के लिए बनाई गई वित्तीय योजना दीर्घकालीन वित्तीय
योजना कहलाती है। दीर्घकालीन वित्तीय योजना विस्तृत दृष्टिकोण पर आधारित योजना होती है
जिसमें संस्था के सामने आने वाली दीर्घकालीन समस्याओं के समाधान हेतु कार्य किया जाता है। इस
योजना में संस्था के दीर्घकालीन वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु पूँजी की मात्रा, पूँजी ढाँचे, स्थायी
सम्पत्तियों के प्रतिस्थापन, विकास एवं विस्तार हेतु अतिरिक्त पूँजी प्राप्त करने आदि को शामिल
किया जाता है।
प्रश्न 3-निवेश निर्णय को करने वाले किन्ही चार घटकों को समझाइए।
उत्तर-निवेश निर्णय का संबंध इस बात से होता है कि फ़र्म के कोषों को विभिन्न प्रकार की संपत्तियों में
कैसे विनियोजित किया जाए।
निवेश निर्णय को प्रभावित करने वाले कारक निम्नलिखित
(क) परियोजना का रोकड़ प्रवाह-जब एक कंपनी एक भारी धनराशि का निवेश करने का निर्णय लेती
है तो वह एक सम में कुछ रोकड़ का प्रवाह अधिक होने की अपेक्षा करती है अर्थात् कुछ रोकड़ अधिक
प्राप्त करना चाहती है। ये रोकड़ प्रवाह रोकड़ प्राप्ति तथा रोकड़ भुगतान क्रम उस समय विशेष के लिए
होते हैं जो किए हुए निवेश से होते हैं। पूँजी बजटिंग निर्णय लेने से पहले इन रोकड़ प्रवाह की धनराशियों
काभली-भाँति विश्लेषण कर लेना चाहिए।
(ख) आय की दर-परियोजना सबसे महत्त्वपूर्ण कसौटी उससे होने वाली आय की दर होती है। इन
गणनाओं का आधार प्रत्येक प्रस्ताव से होने वाली आय तथा उस पर होने वालीजोखिम का निर्धारण
है। मान लीजिए कि'अ' तथा 'ब' दो प्रस्ताव हैं (जिनमें दोनों में समान प्रकार की जोखिम हैं। आय की
दर क्रमशः 10 तथा 12 प्रतिशत हैं। तो सामान्य परिस्थितियों में परियोजना 'ब' का चुनाव किया
जाएगा।
(ग) निवेश कसौटी अंतर्भावितता-किसी विशेष परियोजना में निवेश का निर्णय करने के लिएअनेक
गणनाओं जैसे निवेश की राशि, ब्याज की दर, रोकड़ प्रवाह तथा आय की दर आदि की गणना करनी
पड़ती है। निवेश प्रस्तावों के मूल्यांकन की अनेक तकनीकें हैं जिन्हें पूँजी बजटिंग तकनीकों के नाम से
पुकारा जाता है। किसी एक विशेष प्रस्ताव का चुनाव करने से पूर्व इन तकनीकों का उपयोग सभी
प्रस्तावों के लिए किया जाता है।
(घ. अल्पकालीन निवेश निर्णय चालू पूँजी निर्णय अल्पकालीन निवेश निर्णय से तात्पर्य व्यवसाय में
स्कंध, देनदार तथा रोकड़ के स्तर का निर्णय लेने से है। इन संपत्तियों के विषय में निर्णय लेने का अर्थ
व्यवसाय की दैनिक कार्यवाही का निर्णय लेने से है। क्योंकि ये संपत्तियाँ दैनिक लेन-देन से प्रभावित
होती हैं। ये लेन-देन व्यवसाय की देयता तथा लाभदायकता को प्रभावित करते हैं। कुशल रोकड़ प्रबंध, स्कंध प्रबंध, तथा प्राप्पनीय खातों का प्रबंध कार्यशील पूँजी प्रबंध के ठोस संघटक हैं।
प्रश्न 4-वित्तीय प्रबन्धकी भूमिका का वर्णन कीजिए।
उत्तर-"वित्तीय प्रबन्ध व्यावसायिक प्रबन्ध का वह क्षेत्र है जिसका सम्बन्ध पूजी सम्यक प्रयोग एवं
पूजी के साधनों के सर्तकतापूर्ण चयन से है, ताकि व्यवसाय से इसके उद्देर की पूर्ति की दिशा में
निर्देशित किया जा सके।"
(1) कृषि के क्षेत्र में महत्व
उन्नत कृषि के लिये कृषि क्षेत्र में भी वित्तीय प्रबन्ध की महत्वपूर्ण भूमिका है, क्योंकि आज कृषकों को
अच्छे बीज, रसायन खादों और कृषि यन्त्रों के सन्दर्भ में चुनाव हेतु वित्तीय परामर्श जरूरी होता है।
(2) वित्तीय संस्थओं के लिये महत्व अभिगोपकों विनियोग बैंकों एवं प्रन्यास कम्पनियों के व्यवस्थापकों के लिए प्रस्तुत विषय का व्यापक शान अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त व्यापारिक बैंकों एवं अन्य सभी प्रकार की वित्तीय संस्थाओं के प्रबन्धकों को भी विषय का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए । यही कारण है कि प्रायः इस प्रकार की संस्थाएँ
अपने लिए ऐसे वित्तीय विशेषज्ञों की सेवाएँ प्राप्त करती हैं जो वित्तीय प्रबन्ध के प्रत्येक पहलू से पूर्ण
परिचित होते हैं।
(3) पूंजी निवेशक एवं अंशधारियों के लिये महत्व
देश के अनेक विनियोक्ता अपनी संचित पूजी का विनियोग इन कम्पनियों को प्रतिभूतियों में करते हैं।
विनियोक्ताओं में धनी एवं साधारण सभी वर्गों के व्यक्ति होते हैं। उनका मार्गदर्शन करने के लिए देश
में विनियोग बैंक का अभाव रहा है तथा उन्हें विनियोग के लिए 'सिक्यूरिटी डीलर्स (Security Dealers)
तथा वित्तीय दलालों पर निर्भर रहना होता है।
4) प्रबन्धकों के लिये महत्व
प्रबन्धक जनता द्वारा विनियोजित धन के प्रन्यासी rustees) होते है और निगमों में जनता के विभिन्न
वर्गों की पूजी का विनियोग किया जाता है जिसकी सुरक्षा का भार प्रबन्धकों पर ही होता है। प्रबन्धकों
को यह भी ध्यान रखना होता है कि विनियोजित पूजी की मात्रा पर नियमित रूप में उचित लाभ प्राप्त
होता रहे, ताकि सदस्यों को विनियोजित पूजी एवं जोखिम के लिए समुचित लाभांश दिया जा सके।
(5) कर्मचारियों के लिये महत्व
आज औद्योगिक उपक्रमों में श्रम संघों का महत्व कर्मचारी संघ के नेताओं में वित्त की
प्रवीणता हासिल करने पर वे कर्मचारियों को मजदूरी, बोनस, भत्ते व अन्य सुविधाओं को बढाने के
लिये कारगर ढंग से मांगो को रख सकते हैं।
प्रश्न 5- एक श्रेष्ठ वित्तीय नियोजन के कोई पाँच विशेषताएँ स्पष्ट कीजिए।
उत्तर-एक श्रेष्ठ वित्तीय नियोजन की विशेषताएं किसी भी व्यवसाय का भविष्य एवं उसकी सफलता
बहुत बड़ी सीमा तक उसकी वित्तीय योजना पर निर्भर करती है। अतः एक व्यवसाय की वित्तीय योजना
बहुत अधिक सावधानीपूर्वक तैयार की जानी चाहिए। एक श्रेष्ठ वित्तीय योजना में विशेषताएँ होती है।
1. सरलता व्यवसाय की वित्तीय योजना जटिल नहीं होनी चाहिए। व्यवसाय की वित्तीय योजना सरल
होनी चाहिए जिससे विनियोक्ता विनियोग के लिए सहज ही आकर्षित हो सकें। बहुत अधिक प्रकार
की प्रतिभाव नहीं होनी चाहिए अन्यथा व्यवसाय का पूँजी ढाँचा जटिल हो जावेगा। व्यवसाय की
वित्तीय योजना होनी चाहिए जिससे वर्तमान में ही नहीं बल्कि भविश्य में भी व्यवसाय की
आवश्यकताओं के अनुसार प्राप्त वित्त प्राप्त किया जा सके।
2. लोचशीलता- एक व्यवसाय की वित्तीय योजना लोचशील होनी चाहिए जिससे तेजी मन्दी के समय
व्यवसाय की वित्तीय आवश्यकताओं के अनुसार समायोजन किया जा सके। व्यवसाय की वित्तीय
योजना इस प्रकार निर्मित की जानी चाहिए जिससे कम लाभ के समय व्यवसाय पर स्थायीभार
अधिक न हो। व्यवसाय की वित्तीय योजना मे समता अंश, पूर्वाधिकार अंश तथा ऋण पत्र का
सन्तुलित भाग होना चाहिए तथा उसमें परिवर्तन करने की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।
3. दूरदर्शिता- एक व्यवसाय की वित्तीय योजना इस प्रकार की होनी चाहिए जिससे उसकी वर्तमान
आवश्यकताओं का ही नहीं बल्कि भविष्य की आवश्यकताओं का ध्यान रखा गया हो। व्यवसाय की
स्थायी तथा कार्यशील दोनों ही प्रकार की आवश्यकताओ की पूर्ति का ध्यान रखा जाना चाहिए।
व्यवसाय की वित्तीय योजना अधिक दूरदश्र भी होनी चाहिए। प्रवर्तकों को उपक्रम की अल्पकालीन
एवं दीघ्रकालीन आवश्यकताओं का अनुमान लगाने के लिए पूर्वानुमानों का प्रयोग करना चाहिए।
4.तरलता व्यवसाय के सफलतापूर्वक संचालन के लिए यह आवश्यक है कि व्यवसाय में सदैव पर्याप्त
तरलता उपलब्ध रहे। अनेक बार तरलता के अभाव में व्यवसाय अपनी देनदारियों का समय पर
भुगतान नहीं करना है जिसका उसकी ख्याति तथा स्थायित्व पर बुरा प्रभाव पड़ता है तथा अनेक बार
व्यवसाय की सधन करना पड़ता है।
5. उपयोगिता- व्यवसाय की वित्तीय योजना ऐसी होनी चाहिए जो व्यवसाय में उपलबध विभिन्न वित्तीय
साधनों का ये उपयोग कर सके। स्थायी तथा कार्यशील पूँजी के मध्य उचित सम्बन्ध होना चाहिए।
व्यवसाय के पन्जीकरण तथा अतिपूँजीकरण की स्थिति नहीं होनी चाहिए।
असाइनमेंट 05 का फर्स्ट पेज कैसे बनाये?
असाइनमेंट के फर्स्ट पेज पर आप मुख्य सूचनाएँ जैसे कि पाठ्क्रम कोड, असाइनमेंट कोड, टॉपिक , आपका नाम, पता जरुर लिखें यह अतिआवश्यक है , इसके बिना आपका असाइनमेंट स्वीकार नहीं होगा | अब आप अपने मुख्य असाइनमेंट पेपर पर लिखना शुरू करें। यह भी ध्यान रखिये कि असाइनमेंट हाथ से ही लिखा गया हो । किन्ही विशेष परिस्थिति में ही टाइप करवाने की छुट दी जा सकती है। हर असाइनमेंट का एक अलग फाइल बनाये और ज़ेरॉक्स कॉपी कर एक फाइल अपने पास सुरक्षित जरुर रख लें। बस इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए असाइनमेंट लिखेंगे तो वह आकर्षक भी होगा और यूनिक भी।
आप सभी सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा जारी cg board assignment 5 class 12th bussnies studies के question paper की pdf को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सभी विषय के असाइनमेंट के question paper की pdf को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप इस वेबसाइट से भी असाइनमेंट के question paper की पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं ।
छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा जारी असाइनमेंट डाउनलोड करने के पश्चात सभी छात्र असाइनमेंट के प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें असाइनमेंट में जो प्रश्न दिए गए हैं उनको समझने की कोशिश करें और इसके पश्चात एक फाइल बनाएं और उन पेज में सभी प्रश्नों के उत्तर लिखें ।
सभी छात्र इस प्रकार assignment 4 class 10&12th को बना सकते हैं और असाइनमेंट 04 पूरा होने के पश्चात आप सबको जो दिनांक स्कूल से आपको बतायी गई है उस तारीख पर स्कूल में सभी विषय के असाइनमेंट 04 को कम्प्लीट कर जमा कर दे इन असाइनमेंट को आपको निश्चित समयावधि में कम्प्लीट कर जमा करना अति आवश्यक होता है क्योंकि इन असाइनमेंट के नंबर आपके रिजल्ट मे जुड़ते है
छ.ग.असाइनमेंट 5 class 12th bussnies studies question paper pdf download (cg board assignment 5 question paper pdf )
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर आज ही कक्षा के सभी विषय के assignment 4 जारी कर दिए गए हैं और अब छत्तीसगढ़ बोर्ड के सभी छात्र आप सभी सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा जारी cg board assignment 5 class 12th के question paper की pdf को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सभी विषय के असाइनमेंट के question paper की pdf को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप इस वेबसाइट से भी असाइनमेंट के question paper की पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं ।
छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट 4 class 12th bussnies studies solution pdf डाउनलोड (cg board assignment 5 answer pdf
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर आज ही कक्षा के सभी विषय के assignment 5 class 12th जारी कर दिए गए हैं और अब छत्तीसगढ़ बोर्ड के सभी छात्र असाइनमेंट के उत्तर को ढूंढ रहे हैं और हमारी इस वेबसाइट पर लगातार कक्षा के छात्रों के लिए असाइनमेंट के उत्तर उपलब्ध कराए जा रहे हैं सभी छात्र इस वेबसाइट के माध्यम से सभी विषय के आंसर को डाउनलोड कर सकेंगे जैसा कि आप सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ बोर्ड की तरफ से हर माह असाइनमेंट जारी किए जाते हैं और हर माह हमारी इस वेबसाइट www.boardjankari.com पर उत्तर अपलोड किए जाते हैं आप सभी को पता होगा कि छत्तीसगढ़ बोर्ड पिछले वर्ष से ही कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छः असाइनमेंट ले रहा है और इस वर्ष भी cg board कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छःअसाइनमेंट ले रहा है आप इस छः असाइनमेंट के Solution pdf के रूप में हमारी वेबसाइट www.boardjankari.com के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं |
असाइनमेंट 05 को लिखते समय कौन-सी सावधानी रखनी चाहिए |
1.सबसे पहले आप रफ़ वर्क करें।
2.असाइनमेंट के सवाल को अच्छी तरह पढ़कर समझ लें फिर प्रश्न से रिलेटेड पाठ इकाई पढ़ें।जवाब से सम्बंधित पॉइंट बनाये |
3. प्रश्न से सम्बंधित शुरुआत में संक्षिप्त व्याख्या लिखें।
4..उत्तर के मध्य में पॉइंट को विस्तृत करें।
5.निर्दिष्ट शब्द सीमा में ही लिखें।
6..जो भी लिखें उसमें आपका expression और style झलकना चाहिए।
7.उत्तर लिखने में भाषा की त्रुटी न हो खासकर मात्रा और व्याकरण सम्बन्धी
cg board assignment 5 class 12th answer pdf download
subjects | Que.paper | solution pdf |
---|---|---|
हिंदी | Click here | Click here |
अंग्रेजी | Click here | Click here |
रसायन विज्ञान | Click here | Click here |
गणित | Click here | Click here |
भौतिक विज्ञान | Click here | Click here |
जीव विज्ञान | Click here | Click here |
अर्थशास्त्र | Click here | Click here |
इतिहास | Click here | Click here |
भूगोल | Click here | Click here |
राजनीति विज्ञान | Click here | Click here |
मनोविज्ञान | Click here | Click here |
लेखाशास्त्र | Click here | Click here |
व्यावसाय अध्ययन | Click here | Click here |
समाज शास्त्र | Click here | Click here |
संस्कृत | Click here | Click here |
छात्रों मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी और अगर आप को यह पोस्ट पसंद आती हैं तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले यदि आपको अगर कुछ भी doubt हो तो आप हमें comment भी कर सकते हैं
हमारे वेबसाइट www.boardjankari.com पर visit करते रहें |और नोटिफिकेशन को on कर लीजिए ताकि आपको जल्द से जल्द सारी अपडेट हमारी वेबसाइट के माध्यम से मिल सके |
cg board assignment 5 class 12th bussnies studies solution |