CG board assignment 5 class 12th economics solution pdf|assignment 5 12th artshsra answer

CG board assignment 5 class 12th economics solution pdf|assignment 5 12th artshsra answer

cg board assignment 5 class 12th economics: हैलो दोस्तों आप सभी का  स्वागत है  और आज के इस आर्टिकल के माध्यम से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के छात्रों के लिए cg board assignment 5 classs 12th economics desemeber solution  के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलने वाली है छात्रों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ बोर्ड की तरफ से नवंबर के आखिरी सप्ताह में जो असाइनमेंट जारी किए गए हैं हमारे इस वेबसाइट के माध्यम से आपको  के लिए Cg board assignment 4 class 12th economics solution का हल pdf के रूप में उपलब्ध कराए जायगे|आप assignment 5 का solution हिन्दी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में हमारी वेबसाइट www.boardjankari.com के माध्यम से download कर सकते हैं|आपको असाइनमेंट-05 के कक्षा-12 वीं के सभी विषयों के उत्तर प्रदान कराए जाएंगे |

असाइनमेंट 5 क्या है (cg board assignment 5 class 12th )


छत्तीसगढ़ बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी विषय के असाइनमेंट जारी कर दिए गए हैं|छत्तीसगढ़ बोर्ड के जिन छात्रों को यह जानकारी नहीं है कि य़ह असाइनमेंट क्या होता है तो आप इस आर्टिकल को विस्तार से पढिये  Assignment 5 को हिन्दी में असाइनमेंट, सत्रीय कार्य, दत्त कार्य या प्रदत्त कार्य भी कहा जाता है। स्कूल और कॉलेज में अध्ययन के दौरान assignment work आपको दिया जाता है, और आप जानते हैं कि स्कूल असाइनमेंट लिखना कितना महत्वपूर्ण है ! आप इसे हलके में नहीं ले सकते । अगर आप इसे हलके में ले रहे हैं तो आप गलत कर रहे हैं और इससे आपका अंतिम रूप से ग्रेड प्रभावित होगा।असाइनमेंट में चार से पांच प्रश्न होते हैं और प्रत्येक प्रश्न के लिए चार या 5 अंक निर्धारित किए जाते हैं और सभी छात्रों को असाइनमेंट बनाना जरूरी होता है । ये assignment के नंबर आपके लिए अति महत्वपूर्ण होते हैं 


                          





छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर
शैक्षणिक सत्र 2021-22 
असाइनमेंट -05
कक्षा बारहवीं
विषय अर्थशास्त्र
पूर्णांक-20
निर्देश:-
दिए गए सभी प्रश्नों को निर्देशानुसार हल कीजिए।
Instruction - Attempt all the questions as per given instructions.


 असाइनमेंट 05 का फर्स्ट पेज कैसे बनाये?

 

असाइनमेंट के फर्स्ट पेज पर आप मुख्य सूचनाएँ जैसे कि पाठ्क्रम कोड, असाइनमेंट कोड, टॉपिक , आपका नाम, पता जरुर लिखें यह  अतिआवश्यक है , इसके बिना आपका असाइनमेंट स्वीकार नहीं होगा | अब आप अपने मुख्य असाइनमेंट पेपर पर लिखना शुरू करें। यह भी ध्यान रखिये कि असाइनमेंट हाथ से ही लिखा गया हो । किन्ही विशेष परिस्थिति में ही टाइप करवाने की छुट दी जा सकती है। हर असाइनमेंट का एक अलग फाइल बनाये और ज़ेरॉक्स कॉपी कर एक फाइल अपने पास सुरक्षित जरुर रख लें। बस इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए असाइनमेंट लिखेंगे तो वह आकर्षक भी होगा और यूनिक भी।


आप सभी सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा जारी cg board assignment 5 class 12th economics  के question paper की pdf को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाकर सभी विषय के असाइनमेंट के question paper की pdf को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप इस वेबसाइट से भी असाइनमेंट  के question paper की पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं ।

 छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा जारी असाइनमेंट डाउनलोड करने के पश्चात सभी छात्र असाइनमेंट के प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें असाइनमेंट में जो प्रश्न दिए गए हैं उनको समझने की कोशिश करें और इसके पश्चात एक फाइल बनाएं और उन पेज में सभी प्रश्नों के उत्तर लिखें ।

 

सभी छात्र इस प्रकार assignment 4 class 10&12th को बना सकते हैं और असाइनमेंट 04 पूरा होने के पश्चात आप सबको जो दिनांक स्कूल से आपको बतायी गई है उस तारीख पर स्कूल में सभी विषय के असाइनमेंट 04 को कम्प्लीट कर जमा कर दे इन असाइनमेंट को आपको निश्चित समयावधि में कम्प्लीट कर जमा करना अति आवश्यक होता है क्योंकि इन असाइनमेंट के नंबर आपके रिजल्ट मे जुड़ते है 

छ.ग.असाइनमेंट  5 class 12th economics  question paper pdf download (cg board assignment 5 question paper pdf )


छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर आज ही कक्षा  के सभी विषय के assignment 4 जारी कर दिए गए हैं और अब छत्तीसगढ़ बोर्ड के सभी छात्र आप सभी सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा जारी cg board assignment 5 class 12th economics के question paper की pdf को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाकर सभी विषय के असाइनमेंट के question paper की pdf को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप इस वेबसाइट से भी असाइनमेंट  के question paper की पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं ।


छत्तीसगढ़ बोर्ड असाइनमेंट 5 class 12th  economics solution pdf डाउनलोड (cg board assignment 5 answer pdf 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर आज ही कक्षा  के सभी विषय के assignment 4 class 12th जारी कर दिए गए हैं और अब छत्तीसगढ़ बोर्ड के सभी छात्र असाइनमेंट के उत्तर  को ढूंढ रहे हैं और हमारी इस वेबसाइट पर लगातार कक्षा  के छात्रों के लिए असाइनमेंट के उत्तर उपलब्ध कराए जा रहे हैं सभी छात्र इस वेबसाइट के माध्यम से सभी विषय के आंसर को डाउनलोड कर सकेंगे जैसा कि आप सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ बोर्ड की तरफ से हर माह असाइनमेंट जारी किए जाते हैं और हर माह हमारी इस वेबसाइट www.boardjankari.com पर उत्तर अपलोड किए जाते हैं आप सभी को पता होगा कि छत्तीसगढ़ बोर्ड पिछले वर्ष से ही कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छः असाइनमेंट ले रहा है और इस वर्ष भी cg board कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छःअसाइनमेंट ले रहा है आप इस छः असाइनमेंट के Solution pdf के रूप में हमारी वेबसाइट www.boardjankari.com के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं |


छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर

शैक्षणिक सत्र 2021-22 माह दिसम्बर

असाइनमेंट 05

कक्षा बारहवीं

विषय अर्थशास्त्र

पूर्णांक-20

निर्देश :- दिए गए सभी प्रश्नों को निर्देशानुसार हल कीजिए।

Instruction :- Attempt all the questions as per given instructions.

प्रश्न 1. वस्तु विनिमय प्रणाली की कठिनाइयाँ बताइए। मुद्रा के आगमन ने इन कठिनाइयो

को कैसे दूर किया है?

अंक-4 शब्दसीमा 75-100

Q. 1. State The drawbacks of barter system of exchange. How are These

drawbacks removed with The introduction of money?

प्रश्न 2. केन्द्रीय बैक की परिभाषा दीजिए। केन्द्रीय बैक के क्या कार्य है?

अंक-4 शब्दसीमा 75-100

Q. 2. Define a Central bank. What are the functions of Central bank?

प्रश्न 3. साख निर्माण की सीमाओं को स्पष्ट कीजिए।

अंक-4 शब्दसीमा 75-100

Q. 3. Explain The limitation of Credit Creation.

प्रश्न 4. रिजर्व बैंक की स्थापना के उद्देश्यो का वर्णन कीजिए।

अंक-4 शब्दसीमा 75-100

Q. 4. Describe The objectives of establishment of The reserve bank.

प्रश्न 5. एक व्यापारिक बैंक साख का सृजन कैसे करता है? समझाइये।

अंक-4 शब्दसीमा 75-100

Q. 5. How does credit creation by a commercial bank? Explain


प्रश्न 1- वस्तु विनिमय प्रणाली की कठिनाइयाँ बताइए। मुद्रा के आगमन ने इन कठिनाइयो को कैसे दूर किया है?

के

उत्तर - वस्तु-विनियम प्रणाली के अन्तर्गत निम्न प्रकार की कठिनाइयों का अनुभव किया गया -

(i) आवश्यकताओं के दोहरे संयोग का अभाव- वस्तु विनिमय तभी सम्भव हो सकता है जबकि दो विनिमय करने

वाले व्यक्तियों के पास ऐसी वस्तुएँ हों जिनकी उन दोनों को आवश्यकता हो। जैसे यदि किसान को कपड़े की

आवश्यकता हो तो जुलाहे को भी अनाज की आवश्यकता होनी ती चाहिए। मुद्रा सभी आवश्यकताओं की पूर्ति कर

सकता है तथा सर्वमान्य है। मुद्रा के प्रयोग से दोहरे संयोग होने की कोई आवश्यकता नहीं रह गई।

(ii) विभाजन की कठिनाई- वस्तु विनिमय की दूसरी कठिनाई यह है कि इसके अन्तर्गत उन वस्तुओं से विनिमय

करना कठिन हो जाता है जिनको विभाजित नहीं किया जा सकता। उदाहरण के लिये, यदि एक आदमी के पास एक

गाय हो और उसको खाने, कपड़े, जूते आदि की आवश्यकता हो तो वह मन अपनी गाय को विभाजित कर

आवश्यकता पूरी नहीं कर सकता। मुद्रा के प्रयोग से छोटी-छोटी चीजों का विनिमय करना आसान।

गया।

(iii) मूल्य के एक सामान्य मापक का अभाव- वस्तु विनिमय की सबसे बड़ी कठिनाई यह थी कि इसमें सर्वमान्य

मापक का अभाव था परन्तु अब सभी वस्तुओं का मूल्य मुद्रा में व्यक्त किया जा सकता है।


(iv) मूल्य के संचय का अभाव- वस्तु विनिमय के समय मूल्य का संचय वस्तुओं के रूप हो सकता था। परन्तु नाशवान वस्तुओं का संग्रह करना असंभव था। मुद्रा ने इस कठिनाई को दूर कर दिया।

(v) मूल्य हस्तांतरण की कठिनाई- वस्तु विनिमय प्रणाली के अन्तर्गत वस्तुओं के मूल्य को एक स्थान से दूसरे

स्थान पर भेजना अत्यधिक कठिन कार्य था। उदाहरणार्थ, यदि एक व्यक्ति के पास गाय थी और वह उसकी कीमत

के समान मूल्य का सामान दूसरी जगह भेजना चाहता है तो वह वस्तु विनिमय प्रणाली के अन्तर्गत में एक कठिन

बात थी। मुद्रा के माध्यम से हस्तांतरण आसान हो गया

(Vi)भावी भुगतानों का प्रमाण- वस्तु-विनिमय के समय साख का अभाव था। आधुनिक आर्थिक ढाँचा साख पर

आधारित है और साख मुद्रा के रूप में हो प्रदान की जाती है। वर्तमान आर्थिक उन्नति की आधारशिला है। केवल

मुद्रा में ही एक ऐसी वस्तु है जिसके रूप में भविष्य में होने वाले भुगतानों का हिसाब इस प्रकार से रखा जा सकता है

कि ऋणी व ऋणदाता दोनों में से किसी को भी हानि ने हो।


प्रश्न 2- केन्द्रीय बैंक की परिभाषा दीजिए। केन्द्रीय बैंक के क्या कार्य है?

उत्तर- केंद्रीय बैंक की परिभाषा-

केन्द्रीय बैंक एक ऐसी संस्था है जो देश की मौद्रिक बैकिंग तथा साख व्यवसाय

का इस प्रकार नियमन एवं निर्देशन करती है जिससे देश की आर्थिक प्रगति वांछित गति से उचित दिशाओं में होती

रहे।

केंद्रीय बैंक के कार्य-

-

1. नोट निर्गमन का एकाधिकार

केन्द्रीय बैंक के इस कार्य के

निम्नलिखित हैं:

इसे निर्गमन बैंक भी कहा जाता है। यह अधिकार इसको देने के मुख्य कारण

» मुद्रा प्रणाली में एकरूपता।


• साख निर्माण पर नियन्त्रण |

• मुद्रा प्रणाली में लोचा

• जनता का विश्वास केन्द्रीय बैंक

जारी किये गये नोटों के प्रति अधिक रहता है।

• नोटों से प्राप्त सम्पूर्ण लाभ सरकार को मिल जाता है।

ASSES

• मुद्रा के मूल्य में स्थिरता बनी रहती है क्योंकि मुद्रा की मात्रा को नियंत्रित करना आसान होता है।


.

• मुद्रा के मूल्य में स्थिरता बनी रहती है क्योंकि मुद्रा की मात्रा को नियंत्रित करना आसान होता है।


केन्द्रीय बैंक द्वारा सरकारी नीति का पालन करने में सुविधा होती है।

2. बैंको का बैंक

केन्द्रीय बैंक का अन्य बैंकों के साथ सम्बन्ध वैसा ही होता है जैसा व्यापारिक बैंकों का ग्राहकों के साथ होता है।

वह न सिर्फ व्यापारिक बैंकों की रकम जमा करता है बल्कि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें ऋण देता है। कुछ देशों में

व्यापारिक बैंकों को केन्द्रीय बैंक के पास नकद रखना अनिवार्य कर दिया गया है।


3. विदेशी विनिमय कोषों का संरक्षक


.

• देश को विदेशी व्यापार विदेशी ऋण और अनुदानों से जितनी विदेशी मुद्रा प्राप्त होती है उसका श्रेष्ठतम प्रकार से

प्रयोग करते हुए केन्द्रीय बैंक विदेशी विनिमय कोषों के संरक्षक के रूप में भी कार्य करता है।

.

• सभी विदेशी मुद्रा केन्द्रीय बैंक में जमा होती है।


.

विदेशी विनिमय का प्रयोग अत्यन्त आवश्यक कार्यों के लिये ही किया जाता है।

• विदेशी भुगतानों के लिये आवश्यक रकम की व्यवस्था की जाती है।

कोषों को उचित मात्रा में

अंतराष्ट्रीय व्यापार के विकास तथा विनिमय दरों की स्थिरता   के लिये विदेशी बनाये रखने की आवश्यकता होती है।

4. वर्तमान केन्द्रीय बैंक न महज आर्थिक स्थिरता अपितु आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहन देते हैं व्यापारिक बैंकों को सरकारी बैंकों सहकारी बैंकों अन्य वित्तीय संस्थाओं तथा बिल बाजार के विकास एवं विस्तार के लिये केन्द्रीय बैंक कार्य करता है। ताकि निवेश के साधनों का विस्तार किया जा सके। सरकार को हीनार्थ प्रबन्धन के माध्यम से  वित्तीय साधन उपलब्ध कराता है। विकासशील देशों में केन्द्रीय बैंक की भूमिका विकास सम्बन्धी कार्य के .

अधिक सजग है।


प्रश्न 3 - साख निर्माण की सीमाओं को स्पष्ट कीजिए।

उत्तर- 1) मुद्रा की मात्रा (Volume of Currency in Circulation):

बैंकों की साख निर्माण शक्ति को विधिग्राह्य मुद्रा की कुल मात्रा प्रभावित करती है । जिस देश में जितना अधिक

विधिग्राह्य मुद्राओं का निर्गमन और प्रचलन होता है वहाँ बैंकों की साख निर्माण की शक्ति उतनी अधिक होती है ।

इसके विपरीत विधिग्राह्य मुद्रा की मात्रा कम होने पर साख का निर्माण भी कम होता है ।

2) मुद्रास्फीति एवं संकुचन (Inflation and Deflation):

मुद्रा स्फीति की दशा में विधिग्राह्य मुद्रा बैंकों के पास अधिक जमा होती है जिससे बैंकों की साख निर्माण क्षमता

भी अधिक हो जाती है । इसके विपरीत, मुद्रा संकुचन की दशा में नकद कोष कम हो जाते हैं जिससे बैंकों की साख

निर्माण क्षमता कम हो जाती है।



(3) मुद्रा को नकद रखने की प्रवृत्ति (Habit to keep Money in Cash):

जिस देश में जनता की नव्य धन रखने की प्रवृति कम से कम होती है, उस देश में बैंक की नकद जमाएँ अधिक हो जाती   है। जिससे बैंक की साख निर्माण की शक्ति अधिक हो जाती है । इसके विपरीत जिन देशों में जनता अपने पास  अधिक से अधिक मुद्रा रखती है वहाँ बैंक जमाएँ कम हो जाती हैं जिससे की साख निर्माण क्षमता कम हो जाती है।



(4) नकद कोष अनुपात (Cash Reserve Ratio):

बैंकों को अपने पास कुल जमा का एक निश्चित भाग नकद कोष के रूप में रखना पड़ता है ताकि वे अपने जमा कर्ताओं की नकद मुद्रा की माँग को पूरा कर सके । यदि बैंक अपने पास कम नकद कोष रखती है तो साख निर्माण  की क्षमता अधिक हो जाती है।


इसके विपरीत यदि बैंक को अपने पास अधिक नकद मुद्रा रखनी पड़ती है तो उनकी साख निर्माण शक्ति कम हो जाती है । उदाहरणार्थ यदि बैंक अपने पास 5 प्रतिशत नकद कोष रखती है तो वह 95 प्रतिशत धन साख के रूप में दे सकता है । ऐसी दशा में उसकी साख निर्माण क्षमता बहुत अधिक होगी। इसके विपरीत, यदि बैंक 20 प्रतिशत नगद धन रखता है तो साख निर्माण क्षमता घटकर 80


(5) साख नीति (Credit Policy):

देश का केन्द्रीय बैंक साख मुद्रा का नियंत्रण एवं नियमन करता है । जब केन्द्रीय बैंक या सरकार द्वारा सस्ती मुद्रा

नीति अपनायी जाती है तो साख निर्माण अधिक होता है । इसके विपरीत स्थिति में केन्द्रीय बैंक महँगी मुद्रा नीति

को अपनाकर साख को नियंत्रित करता है।


महँगी मुद्रा नीति के अन्तर्गत केन्द्रीय बैंक, बैंक दर, खुले बाजार की क्रियाओं, न्यूनतम बैंक आरक्षित अनुपात

आदि के दवार साख संकचन करता है। अतः बैंकों की साख निर्माण शक्ति केन्द्रीय बैंक की साख नियंत्रण नीति से


प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से प्रभावित होती है।

प्रश्न 4 - रिजर्व बैंक की स्थापना के उद्देश्यों का वर्णन कीजिए।

उत्तर- • सन् 1934 ई. में एक्ट रूप में पारित हुए बिल अनुसार 1 अप्रैल 1935 से

निम्नांकित उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए कार्य कर रहा है।


का रिजर्व बैंक निरंतर

• सरकार के बैंकर के रूप में कार्य करना (सरकार की ओर से भुगत

लेन-देन के साथ-साथ उक्त विषयों पर सरकार को सलाह देना)

करना लेना तथा विदेशी विनिमय का

• भारतीय रूपये के आंतरिक व बाह्य मूल्य में स्थिरता लाना।

• देश में मुद्रा तथा साख को मांग

अनुरूप बनाये रखने के साथ-साथ नियंत्रित करना ।


• देश की मुद्रा, तथा बैंकिंग व्यवसाय से संबंधित विविध विषयों पर आंकड़े इकट्ठा कर इन्हें प्रकाशित करना।

• बैकों से नगद कोष प्राप्त कर दृढ़ केन्द्रीय कोष का निर्माण करना जिससे मुद्रा बाजार में लोच पैदा हो, बैकिंग

संकट रोका जा सके तथा बैकिंग व्यवसाय पर नियंत्रण रहे।


Q. 5


उत्तर- एक वाणिज्यिक बैंक क्रेडिट का एक डीलर है। यह नकद आधार पर पैसा बनाता है। इसके अलावा,

यह अपने ऋण संचालन के माध्यम से नया पैसा जारी करता है और क्रेडिट बनाता है या किसी देश के मौद्रिक

आधार का विस्तार करता है। 


इसलिए, क्रेडिट निर्माण की यह प्रक्रिया जमाकर्ताओं को यह विश्वास दिलाती है कि उनके पास बैंक के पास पैसा है।साथ ही, उधारकर्ताओं का मानना है कि उन पर बैंक को एक निश्चित राशि का बकाया है।

व्यापारिक बैंक जमा स्वीकार करने तथा ऋण देने की प्रक्रिया के दौरान साख मुद्रा का सृजन करते हैं.

साख निर्माण की प्रक्रिया इस प्रकार है:

मान लीजिये कोई व्यक्ति 1000 रुपये बैंक में जमा करके एक बचत खाता खोलता है. इस जमा को प्राथमिक जमा

(primary deposit) कहा जाता है. बैंक 1000 रुपये की पासबुक में एंट्री करके पासबुक खाताधारक को दे देता है.

अब बैंक अपने अनुभव के आधार पर यह मान लेता है कि यह खाता धारक एक बार में 10% से अधिक राशि को नही निकलेगा अर्थात इस मांग को पूरा करने के लिए बैंक अपने पास जमा की गयी राशि का केवल 10% अर्थात 100 रुपये रखेगा और बकाया का 900 रुपये किसी उद्यमी को उधार देने के लिए अलग रख लेता है.

अब मान लो व्यक्ति को किसी व्यवसाय को शुरू करने के लिए 900 रुपये की जरुरत है तो वह बैंक जाता है और 900 रुपये का ऋण ले लेता है. बैंक A के नाम का भी एक खाता खोल देता है और पासबुक जारी करके उसमे 900 रुपये की एंट्री कर देता है अर्थात व्यक्ति A अपनी इच्छा के अनुसार कभी भी इस रुपये को निकाल सकता है. यहाँ पर भी बैंक अपने अनुभव के आधार पर यही सोचता है कि व्यक्ति A एक बार में 10% से अधिक धन की निकासी नही करेगा अर्थात बैंक को व्यक्ति के चेक का भुगतान करने के लिए सिर्फ 90 रुपये (इसे कैश रिज़र्व कहा जाता है) रखने की जरुरत है बकाया का 810 रुपये बैंक के पास फिर से किसी और को उधार देने के लिए बच गया है. अब तीसरे केस में फिर यह मान लिया जाता है कि व्यक्ति B को कुछ लोन की जरुरत है और वह उसी बैंक में जाता है जहाँ पर B गया था, संयोग से B व्यक्ति की लोन की जरुरत 810 रुपये की है तो बैंक उसका भी खाता खोलकर पासबुक जारी करेगा और उम्मीद करेगा कि वह भी केवल लोन की मंजूर राशि 810 का केवल 10% ही इस्तेमाल करेगा अर्थात चेक या किसी अन्य साधन से बैंक से निकलेगा. इस केस में भी बैंक को अपने इस गाइक की जरुरत को पूरा करने के लिए केवल 81 रुपये की नकद राशि अपने पास रखने की जरुरत है और बकाया  राशि अर्थात 729 रुपये की राशि फिर से किसी और ग्राहक को देने के लिए बैंक के पास बच गयी है.


असाइनमेंट 05 को लिखते समय कौन-सी सावधानी रखनी चाहिए |


1.सबसे पहले आप रफ़ वर्क करें।

2.असाइनमेंट के सवाल को अच्छी तरह पढ़कर समझ लें फिर प्रश्न से रिलेटेड पाठ इकाई पढ़ें।जवाब से सम्बंधित पॉइंट बनाये |


3. प्रश्न से सम्बंधित शुरुआत में संक्षिप्त व्याख्या लिखें।

4..उत्तर के मध्य में पॉइंट को विस्तृत करें।

5.निर्दिष्ट शब्द सीमा में ही लिखें।


6..जो भी लिखें उसमें आपका expression और style झलकना चाहिए।


7.उत्तर लिखने में भाषा की त्रुटी न हो खासकर मात्रा और व्याकरण सम्बन्धी


cg board assignment 5 class 12th answer pdf download

subjectsQue.papersolution pdf
हिंदीClick hereClick here
अंग्रेजीClick hereClick here
रसायन विज्ञानClick hereClick here
गणितClick hereClick here
भौतिक विज्ञानClick here Click here
जीव विज्ञानClick hereClick here
अर्थशास्त्रClick hereClick here
इतिहासClick hereClick here
भूगोलClick hereClick here
राजनीति विज्ञानClick hereClick here
मनोविज्ञानClick hereClick here
लेखाशास्त्रClick hereClick here
व्यावसाय अध्ययनClick hereClick here
समाज शास्त्रClick hereClick here
संस्कृतClick hereClick here







छात्रों मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी और अगर आप को यह पोस्ट पसंद आती हैं तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले यदि आपको अगर कुछ भी doubt हो तो आप हमें comment भी कर सकते हैं 





हमारे वेबसाइट www.boardjankari.com पर visit करते रहें |और नोटिफिकेशन को on कर लीजिए ताकि आपको जल्द से जल्द सारी अपडेट हमारी वेबसाइट के माध्यम से मिल सके |



cg board assignment 5 class 12th economics solution november pdf
cg board assignment 5 class 12th economics solution pdf


 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.