अपने प्राचार्य महोदय को शाला शुल्क-मुक्ति हेतु एक प्रार्थना-पत्र लिखिए

 अपने प्राचार्य महोदय को शाला शुल्क-मुक्ति हेतु एक प्रार्थना-पत्र लिखिए।

उत्तर - सेया में,

श्रीमान् प्राचार्य महोदय,

(अपने विद्यालय का नाम लिखिए)


विषयः- शुल्क-मुक्ति हेतु प्रार्थना पत्र।


महोदय, सविनय नम्र निवेदन है कि सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का/की कक्षा

9वीं का छात्र/छात्रा हूँ। मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मैं विद्यालय का शुल्क जमा

असमर्थ हूँ।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरा शाला शुल्क माफ करने की कृपा करें।

आपकी आज्ञाकारी छात्र/छात्रा

नाम

कक्षा

दिनांक

प्रश्न :  अनौपचारिक पत्र किसे कहते हैं ? उदाहरण सहित लिखिए।

उत्तर- अनौपचारिक पत्र - वे पत्र जो निजी या व्यक्तिगत होते हैं अथव औपचारिकता का समावेश नहीं होता। वे अनौपचारिक पत्र कहलाते हैं।


जैसे - बधाई-पत्र, आमंत्रणपत्र आदि। अनौपचारिक पत्र हेतु प्रारूप








You post may like 









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.